शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

बिहार में डबल डेकर ट्रेन को लेकर भारतीय रेलवे ने तय किए रूट, इन मार्गों से होकर गुजरेगी

First AC double-decker train all set to run in Bihar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यातायात साधनों को लेकर बिहार प्रदेश ने अपनी स्पीड तेज कर दी है। ‌चाहे वह रेलमार्ग हो या एक्सप्रेस वे हो। यह दिनों बिहार में चौथे एक्सप्रेस वे की कवायद भी शुरू हो गई है। अब डबल डेकर ट्रेन दौड़ने को लेकर भारतीय रेलवे ने बिहार में रूट भी तय कर दिए हैं। बता दें कि धनबाद से हावड़ा के लिए डबल डेकर चलायी गयी थी, जो फिलहाल बंद है। वहीं अब दिल्ली से हावड़ा रेल मार्ग पर भी डबल डेकर चलाने की बात शुरू की गयी है। फिलहाल ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट तय किया है। जबकि पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर की मांग की है, जो माल ढुलाई और यात्री की सुविधा वाली ट्रेन होगी। भारतीय रेल ने ये फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में कुछ ऐेसे कोच भी होंगे, जिसमें नीचे माल ढुलाई और ऊपर सवारी की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे और ईस्टर्न रेलवे ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के मुताबिक इस फैसले को मंजूरी मिलते ही पहली खेप में एक-एक नई रैक बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: