
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में रात्रि कर्फ्यू को लागू किया था। पहले इसकी अवधि रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक थी, लेकिन मामले में कमी के बाद 11 बजे से सुबह 6 बजे तक की गई थी। और अब इसे भी हटाया जा रहा है।
राज्य में नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज राज से ही लागू हो जाएगा। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।