
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुमार विश्वास को मिल सकती है Y श्रेणि की सुरक्षा: सूत्र

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान के बाद कुमार विश्वास पर संकट के बादल लहराने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, IB की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।
कुमार विश्वास के इस बयान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई थी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले की बेहतर और विशेष रूप से जांच के लिए प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया था। जिसके बाद अब गृह मंत्रालय की ओर से कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है।