रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

पंजाब चुनाव से एक दिन पहले यूपी-बिहार भैया वाले बयान पर शत्रुघ्न की चन्नी को नसीहत

Being a Bihari Babu, it hasn’t just upset me but hurt many people from other states, UP, Bihar & Delhi too,” the 76-year-old leader who had joined Congress after quitting BJP in 2019
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सोशल मीडिया के सहारे नसीहत दी है। शत्रु कांग्रेस में हैं लेकिन वे इन पांचों विधानसभा चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम चन्नी के दिए गए यूपी, बिहार के भैया वाले बयान पर नाराजगी व्यक्त की। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चन्नी, एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में उनको पता होना चाहिए कि खुद को किस तरह रखना है। मामले को लेकर सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, हालांकि, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी पहले ही अपनी बात कह चुके हैं और प्रियंका गांधी इसका समर्थन कर चुकी हैं। लेकिन, फिर भी एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते, हमारे मित्र चन्नी, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं, को पता होना चाहिए कि खुद को कैसे रखना है। सार्वजनिक हस्तियों को अपने शब्दों को चुनते हुए भाषा पर ध्यान देना चाहिए। एक बिहारी बाबू होने के नाते, इसने मुझे न केवल परेशान किया है, बल्कि अन्य राज्यों, यूपी, बिहार और दिल्ली के कई लोगों को भी आहत किया है। जय हिन्द । बता दें कि पिछले दिनों एक चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी और बिहार के भैया को पंजाब में न घुसने देने का बयान दिया था । चन्नी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कड़ा एतराज जताया था। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने बयान पर सफाई दी थी। ‌

Leave a Reply

%d bloggers like this: