मंगलवार, मई 30Digitalwomen.news

यूपी के कुशीनगर में दुखद हादसा, मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से 13 की मौत, छाया शोक

Uttar Pradesh: 13 killed after falling into well in UP’s Kushinagar at marriage function
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूपी के कुशीनगर में बुधवार देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। कुशीनगर के नौरंगिया गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 30 लोग कुएं में गिर गए। हादसे में दो महिलाओं और 11 अन्य जिसमे बच्चे, किशोर-किशोरी, युवक युवती शामिल हैं की मौत गई। घटना के समय सभी लोग एक परिवार में हल्दी की रस्म के उत्सव में चल रहा डांस देख रहे थे। कई थानों की फोर्स रेस्क्यू आपरेशन कर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव में हल्दी रस्म के दौरान सभी महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं।

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने लोगों को कुएं से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारी गई बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है। घटना को लेकर कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम ने बताया है कि नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था, जो स्लैप से ढका था। पूजा-पाठ के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ये हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है। वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव अभियान चलाने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: