
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि स्पा सेंटर में मौजूद 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा सेंटर में आज शाम लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार इस आग की चपेट में आकर एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। पुलिस ने फिल्हाल दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है।