
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
खिली धूप के बीच एक बार फिर से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मौसम करवट ले सकती है। मौसम विभाग ने 17 से 20 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताये हैं।
झारखंड की बात करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक ने बिहार में फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश व बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। इन राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को एक बार फिर से सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।