

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुजागंज के हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ आज अहले सुबह 3 बजे सूरत से अयोध्या जिले के रूदौली थाना इलाके सुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह रामस्नेही घाट थाना इलाके में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर मोड़ के पास खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से गाड़ी टकरा गई।
इस हादसे में कार सवार सभी महिला और बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अजय (35) पुत्र दीपक वर्मा, सपना (30) पत्नी अजय, आर्यान्श (8) पुत्र अजय, यश (10) पुत्र अजय, आदर्श पुत्र दीपक वर्मा,
रामजन्म (24) पुत्र बीपत के रूप में हुई है।