Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

90 वर्ष की उम्र में बांग्ला की महान गायिका संध्या मुखर्जी का निधन

Veteran Bengali Singer Sandhya Mukherjee Passes Away At 90
Veteran Bengali Singer Sandhya Mukherjee Passes Away At 90

बंगाल की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार शाम निधन हो गया। संध्या को बीमारी के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 90 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और वह हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त थीं। उनके कई अंगों ने काम करना बंद दिया था। गौरतलब है संध्‍या मुखर्जी उर्फ संध्‍या मुखोपाध्‍याय का नाम पिछले महीने जनवरी में पद्म अवार्ड ले ने से इनकार करने के लिए सुर्खियों में आया था। संध्‍या की बेटी ने बताया था कि उनकी मां ने पद्म श्री लेने से इनकार कर दिया क्‍योंकि उन्‍हें (संध्‍या को) लगता है कि 90 वर्ष की उम्र में उनके जैसी दिग्‍गज को पद्मश्री देना अपने आप में ‘अपमानजनक’ बात है।संध्या मुखर्जी ने बांग्ला संगीत के अलावा कई भाषाओं में भी गीत गाए। वह बंगाल के अलावा बांग्लादेश में भी खूब लोकप्रिय थीं। उन्होंने हजारों बांग्ला और अन्‍य भाषाओं के गीतों को आवाज दी। एसडी बर्मन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, रोशन और सलिल चौधरी सहित कई हिंदी फिल्म संगीत निर्देशकों के लिए भी संध्‍या ने गाने गाए थे। उन्हें बंग बिभूषण समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनके निधन के बाद बंगाल में शोक छा गया। कई जानी-मानी हस्तियों ने संध्या मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर गायिका के निधन पर शोक जताया। ममता बैनर्जी ने ट्वीट किया, बहुत दुखद है कि बंगाल में राग की रानी गीताश्री संध्या मुखर्जी नहीं रहीं। उनका जाना संगीत की दुनिया में बहुत बड़ी क्षति है। यहां आपको बता दें कि इसी महीने 6 फरवरी को स्वर कोकिला महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।