
सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार 54 चीनी एपों के उपयोग पर लगाएगी रोक: सूत्र

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर 54 चीनी ऐप को एक बार फिर से बंद करने जा रही है। यह एप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हैं।
भारत में बैन किए जाने वाले 54 चाइनीस ऐप में ब्यूटी कैमरा भी शामिल हैं।इसके अलावा स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक , डुअल स्पेस लाइट भी भारत में उपयोग के लिए रोक लगाए जा रहे हैं।