
कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद के बीच कल से खुलेंगे स्कूल, स्कूलों के आसपास धारा-144 रहेंगे लागू

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कर्नाटक का हिजाब विवाद के बीच अब उडुपी जिले में कल यानी 14 फरवरी से एक बार फिर से स्कूल खुल रहे हैं। हिजाब मामले में हुए बवाल के बाद उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल, और उनके आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी है। यह आदेश कल 14 फरवरी को सुबह छह बजे से 19 फरवरी की शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा।
वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति व्यवस्था कायम रहने की उम्मीद जताई है। सीएम बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में कल से 10वीं तक के स्कूल खुलेंगे। मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उच्च कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों के स्कूल स्थिति की समीक्षा के बाद फिर से खोले जाने के निर्णय लिए जाएंगे।