भाजपा ने यूपी में 9 प्रत्याशियों की एक और जारी की सूची

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भाजपा ने यूपी में 9 प्रत्याशियों की एक और जारी की सूची
यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 9 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की जारी की गई लिस्ट में मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम पटेल, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम्, जहूरावाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को मैदान में उतारा है।