बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Uttarakhand Board Exam 2022: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से होंगी शुरू, डेट शीट भी की जारी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

विधानसभा चुनाव के बीच आज उत्तराखंड बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का एलान कर दिया। यह परीक्षा अगले महीने 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के फाइनल एग्जाम को लेकर विद्यार्थियों को कई दिनों से इंतजार था। आखिरकार शुक्रवार शाम को उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके साथ बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दी है। यहां हम आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: