बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Ghaziabad: Three dead as car fell into Hindon canal after breaking railing

गाजियाबाद के हिंडन नहर में रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, तीन दोस्तों की एक साथ मौत

Ghaziabad: Three dead as car fell into Hindon canal after breaking railing
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
जहाँ रात करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कोडा कार रेलिंग तोड़कर हिंडन नहर में जा गिरी। इस कार में तीन दोस्त सवार थे और हादसे में तीनों की मौत हो गई।

Ghaziabad: Three dead as car fell into Hindon canal after breaking railing, Video

जानकारी के अनुसार कार सवार युवक खोड़ा क्षेत्र से अपने दोस्त की बहन की शादी में इंदिरापुरम के एक फार्म हाउस में आए थे और रात को वह शादी से घर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने तत्काल क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकल कर तीनों के शव कब्जे में लिए।
तीनों दोस्तों की पहचान सोनू पुत्र शंकर निवासी दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी, देव गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी दीपक विहार और ललित पुत्र नरेश निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: