
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के पार्टी में अदल बदल के क्रम जारी हैं। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी, मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। सपा ने रचना कोरी को जगदीशपुर से टिकट दिया था और वे सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं हैं। रचना कोरी को बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

वहीं रचना कोरी के साथ साथ सपा के राम लाल अकेला, पूर्व विधायक बछरावां, शिव शंकर सिंह, साल 2012 व 2017 में बसपा के सरोजनी नगर से प्रत्याशी अशोक चौधरी पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इसके साथ ही रघुराज शाक्य पूर्व सांसद इटावा, राम सेवक पटेल पूर्व विधायक बार्रा, रिटायर्ड जज- जय मंगल शर्मा और अरूण कुमार दुबे भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।