
अक्षय कुमार होंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर: सीएम पुष्कर सिंह धामी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभिनेता अक्षय कुमार प्रदेश के ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया है। अक्षय कुमार ने देहरादून में सीएम धामी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के चार धामों और केदानाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की और उत्तराखंड की खास पहाड़ी टोपी भी पहनाई।
सीएम धामी ने बताया की हमने अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेस्डर बनने का प्रस्ताव दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब अक्षय कुमार अब उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर होंगे। सीएम धामी ने कहा कि “अक्षय कुमार एक कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है। हमने उनसे कहा और वे तैयार हो गए हैं। वे उत्तराखंड के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे”।