Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

Jharkhand: Violence erupts in Hazaribagh-Koderma after residents protest against Saraswati Visarjan procession, Internet shut down in some parts of Jharkhand

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद झारखंड के 4 जिलों में इंटरनेट बंद

Jharkhand: Violence erupts in Hazaribagh-Koderma after residents protest against Saraswati Visarjan procession, Internet shut down in some parts of Jharkhand
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रविवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी को देखते हुए झारखंड की सरकार ने 4 जिलों में आज इंटरनेट बंद कर रखा है। कोडरमा,हजारीबाग, गिरिडीह और चतरा जिले में प्रशासन ने इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। रविवार को सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 3 जिलों में दो पक्षों के बीच झड़प हुईं थी। लिहाजा अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर इंटरनेट सेवाओं को रविवार देर रात बंद कर दिया। इंटरनेट बाधित होने के संबंध में पूछे जाने पर झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। बताया जाता है कि बरही अनुमंडल के धनबाद रोड स्थित दुलमुहा में सरस्वती विसर्जन देखने गए युवक रूपेश पांडेय (18 )की पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दुलमुहा में कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को खदेड़ कर भगा दिया। घटना रविवार शाम 4 बजे की बताई जाती है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.श। वहीं, कोडरमा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए झड़प में दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।