जम्मू कश्मीर के सांबा में बीएसएफ के जवानों ने मार गिराए घुसपैठिए, 36 किलो ड्रग्स भी बरामद

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में भारतीय सीमा सुरक्षा के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया। जवानों ने उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (ड्रग्स) भी बरामद किए गए हैं।
सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब रात 2 बजे, तीन घुसपैठिए जवानों की नजरों से बचकर इधर आ रहे थे। जब जवानों की उन पर नजर पड़ी तो उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन घुसपैठिए नहीं रुके और आगे बढ़ते गए। जिसके बाद जवानों ने उन पर फायरिंग की और तीनों घुसपैठियों को मार गिराया। तलाशी लेने पर उनके पास से 36 किलोग्राम ड्रग्स मिला है। आगे की जांच की जा रही है।