UP 19 World Cup Final में भारत ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप किया अपने नाम

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा कर पांचवीं बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
मैच की टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की टीम में जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए।
वहीं, भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। दिनेश बाना ने 48वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रूपए नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपए देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा भारतीय टीम की जीत पर पीएम मोदी ने हर्ष जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए यह कहा की भारतीय क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस काफी सराहनीय है और मुझे खुशी है कि भारतीय क्रिकेट आने वाले समय में बेहतर हाथों में है।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।