
प्रधानमंत्री मोदी आज हैदराबाद में आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगाँठ समारोह का करेंगे शुभारंभ, दो शोध सुविधाओं का भी करेंगे उद्घाटन
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
प्रधानमंत्री मोदी आज हैदराबाद में 2:45 बजे आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगाँठ समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री दो शोध सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे हैदराबाद में महान संत श्री रामानुजाचार्य जी की 1000 वीं जयंती के अवसर पर 120 किलो सोने व अन्य धातुओं से निर्मित 216 फिट ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी” का अनावरण करेंगे।
श्रीरामानुजाचार्य जी प्रथम वैष्णव संत हैं जो जाति को ईश्वर भक्ति और पूजा में बाधा नहीं मानते।₹1000करोड़ की भव्य मूर्ति विश्व में अकेली है।
यहाँ देखें 📺
यूट्यूब: https://t.co/rWB2rZi4Jm
फेसबुक: https://t.co/1cXInQ33ra