
उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों की 7 फरवरी से शुरू होंगी क्लास

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
7 फरवरी यानी सोमवार से उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को कक्षा 10 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों के स्कूल खुल चुके हैं। लेकिन अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने नया नहीं लिया गया है अभी यह सभी केंद्र अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। 7 फरवरी 1 से लेकर 9 तक के बच्चों की क्लास खोलने को लेकर राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।