रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Uttarakhand schools to reopen for classes 1-9 from February 7

उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों की 7 फरवरी से शुरू होंगी क्लास

Reopening Schools 2022 Centre issues Guidelines and SOPs for reopening schools
Reopening Schools 2022 Centre issues Guidelines and SOPs for reopening schools
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

7 फरवरी यानी सोमवार से उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को कक्षा 10 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों के स्कूल खुल चुके हैं। लेकिन अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने नया नहीं लिया गया है अभी यह सभी केंद्र अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। 7 फरवरी 1 से लेकर 9 तक के बच्चों की क्लास खोलने को लेकर राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: