Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

New DDMA Guidelines: Single drivers in cars exempted from wearing masks

New DDMA Guidelines Single drivers in cars exempted from wearing masks

डीडीएम की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले , अकेले ड्राइव करने वाले व्यक्ति को नहीं लगाना होगा मास्क

New DDMA Guidelines: Single drivers in cars exempted from wearing masks
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें राजधानी में कोरोना नियमों को लेकर कई ढील दी गई है।
आइए जानते हैं

  • आज की डीडीएम की बैठक में किन किन चीजों में मिली राहतें:
  • अकेले कार में अगर सिर्फ चालक हो तो उसे मास्क पहनने की नहीं होगी कोई जरूरत।
  • दिल्ली के स्कूलों को सात फरवरी से नवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। राजधानी में कोविड केस में काफी कमी और नवीं से बारहवीं तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अभी तो फिजिकल और ऑनलाइन क्लास दोनों चलेंगे।
  • नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे। लेकिन इससे पहले स्कूलों को सभी तरह की उचित तैयारी करने को कहा गया है। इन क्लासों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का वैक्सीन लगा होना जरूरी होगा।
  • दिल्ली में सभी कॉलेज भी 7 फरवरी से अब खुल सकेंगे। जिसके बाद ऑनलाइन क्लास नहीं चलेंगी। सभी शिक्षण संस्थान समेत कोचिंग आदि भी शुरू हो सकेंगे।
  • दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा, लेकिन अब वह 10 के बजाय रात 11 बजे से शुरू होगा।
  • सभी रेस्टोरेंट भी 11 बजे तक खुल सकेंगे।
  • सभी दफ्तर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
  • जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी सात फरवरी से खोलने की अनुमति होगी।
  • बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियां भी लग सकेंगी।
Relates News