हमले के बाद ओवैसी की बढ़ाई सुरक्षा,Z सिक्योरिटी मिली :सूत्र

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर कल के हुए हमले के बाद सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की है। इसके बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया गया। लेकिन ओवैसी ने कहा है कि वह न तो हमलावरों से डरेंगे और न ही सुरक्षा लेंगे।
क्या है मामला ?
उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल प्लाजा के समीप बीते कल गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर शाम करीब साढ़े पांच बजे फायरिंग की गई थी। एआईएमआईएम के काफिले के गुजरते वक्त दो युवकों ने कार में नीचे की तरफ गोलियां चलाईं थी। इस दौरान समर्थकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और टोलकर्मियों को सौंप दिया। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। बाद में पुलिस ने दबिश देकर दूसरे को भी पकड़ लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।