Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Jammu and Kashmir: 6 people died in a tragic road accident at Keshwan in Kishtwar district, Watch Video

जम्मू कश्मीर के किश्तवार में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Jammu and Kashmir: 6 people died in a tragic road accident at Keshwan in Kishtwar district
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जम्मू कश्मीर के किश्तवार में केशवन से 30 किलोमीटर की दूरी पर भारी बर्फबारी के बीच आज देर शाम एक इको वाहन भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान वाहन में वाहन 6 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ओर एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने वाले इस ‘इको वाहन’ का नंबर JK-17 5089 है।

Jammu and Kashmir: 6 people died in a tragic road accident at Keshwan in Kishtwar district

मृतको में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  1. ऐ. बी लतीफ
  2. मोहम्मद इरफ़ान
  3. अट्टा मोहम्मद
  4. ऐ. बी रहमान
  5. जी. एच हसन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Relates News