बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Uttar Pradesh Election 2022: BJP Releases List of 17 Candidates

भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की,मंत्री स्वाति सिंह का कटा टिकट

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई सूची की जारी, पूर्व ED संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से टिकट,सीतापुर से राकेश राठौर गुरू होंगे बीजेपी प्रत्याशी,मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार दोपहर अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।

  • लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को बीजेपी का टिकट
  • लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • मोहनलालगंज से अमरेश कुमार होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • पूर्व ED संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से टिकट
  • चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय होंगे बीजेपी प्रत्याशीऊंचाहार से
  • अमरपाल मौर्य को बीजेपी का टिकट
  • जहानाबाद से राजेंद्र पटेल होंगे बीजेपी उम्मीदवार
  • गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मटियारी को बीजेपी का टिकट
  • मलिहाबाद से जया देवी होंगी बीजेपी प्रत्याशी
  • भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • महोली से शशांक त्रिवेदी को बीजेपी का टिकट
  • सीतापुर से राकेश राठौर गुरू होंगे बीजेपी प्रत्याशी
  • सिधौली से मनीष रावत को बीजेपी का टिकट
  • मोहनलालगंज से अमरेश कुमार होंगे बीजेपी प्रत्याशी

Leave a Reply

%d bloggers like this: