सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

UP Elections 2022: SP announces list of 12 candidates

यूपी चुनाव के लिए सपा ने 12 उम्मीदवारों की एक और जारी की सूची

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने अपने 12 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। सपा ने यूपी के 6 जिलों, रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, इलाहाबाद और श्रावस्ती की 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का एलान किया है। इनमें रायबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मानिक पुर सीट से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चन्द्र शुक्ला, बाराबंकी की जैदपुर सीट से गौरव रावत, हैदरगढ़ से श्री राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसर गंज से मसूद आलम खान, भिग्ना से इंद्राणी वर्मा और श्रावस्ती से मोहम्मद असलम राइनी को टिकट दिया गया है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: