तेलंगाना में रोड किनारे बैठे लोगों पर नाबालिग लड़के ने चढ़ाई कार, 4 महिलाओं की मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
तेलंगाना के करीम नगर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ एक नाबालिग लड़के ने अंधाधुंध गति से कार दौड़ाते हुए फुटपाथ पर बैठे लोगों पर चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार में तीन नाबालिग सवार थे। कार चलाते समय उनमें से एक नाबालिग ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार फुटपाथ पर बैठे लोगों पर चढ़ गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
फिल्हाल पुलिस ने नाबालिग लड़के के पिता और कार में सवार तीनों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।