पटना के खान सर पर छात्रों को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने कोचिंग संस्थान के शिक्षक खान सर पर छात्रों को भड़काने के आरोप में पटना के पत्रकार नगर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया है।
खान सर पर छात्रों के बयान के आधार पर कोचिंग संस्थानों में हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि रेलवे एनटीपीसी के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर पिछले 2 दिनों से बिहार में छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार के कई जिलों में छात्रों के प्रदर्शन के तरीके उग्र थें। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने गया के रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गया के अलावा जहानाबाद आरा और कई जिलों में छात्रों के प्रदर्शन काफी उग्र थे। तो वहीं पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कई छात्रों ने इस बात को कबूल किया है खान सर द्वारा भड़काऊ भाषण दिए गए हैं।