गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

Uttarakhand Assembly Elections 2022: BJP releases list of 9 candidates for Uttarakhand polls

उत्तराखंड में भाजपा ने 9 प्रत्याशियों की जारी की दूसरी सूची

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। भाजपा ने दूसरी सूची में केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (अजा) से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, कोटद्वार से रीतू भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नौनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्दवानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

Leave a Reply

%d bloggers like this: