बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Uttarakhand Assembly Elections 2022: AAP releases 4th list of candidates

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

Uttarakhand Assembly Elections 2022: AAP releases 4th list of 10 candidates

मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने बद्रीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकश पुनहेड़ा और गगोलीहाट से बबिता चंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब तक इस चौथी लिस्ट को मिलाकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 61 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में अब आम आदमी पार्टी 9 प्रत्याशियों की घोषणा और करेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: