शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

President Police Medal 2021: गणतंत्र दिवस पर बिहार के दो एडीजी समेत 16 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार पदक से किया जाएगा सम्मानित

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
President Police Medal 2021

इस वर्ष बिहार के दो एडीजी समेत बिहार के कुल 16 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पद से सम्मानित किया जाएगा।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार बिहार के एडीजी ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपरे और एडीजी स्पेशल सुनील कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 14 अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस लिस्ट में एसआई लक्ष्मण कुमार सिन्हा,एसआई दिनेश कुमार मिश्रा,पटना पुलिस,एसआई शुभकान्त चौधरी, डेहरी में तैनात बिहार सशस्त्र पुलिस बल के हवलदार उदय प्रताप सिंह और हवलदार मोहम्मद नसीम,पटना बिहार सशस्त्र पुलिस बल के हवलदार मदन तिवारी,बांका के कांस्टेबल भरत प्रसाद यादव,बोधगया स्थित बिहार सशस्त्र पुलिस बल के रमेश प्रसाद और सीआईडी पटना के ड्राइवर विजय कुमार समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

इन सभी पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: