असम के जोरहाट के ओएनजीसी तेल पाइपलाइन में लगी आग, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
असम के जोरहाट जिले के उपरी टिमटिमिया सरदार पथ के पास आज सुबह एक आगजनी की घटना सामने आई है। राज्य के राजीव गांधी ग्रामीण क्रीड़ा प्रकल्प के समक्ष आहुतली खेत से गुरजने वाली ओएनजीसी की तेल पाइपलाइन में अचानक से आग लग गई, जिस से आस-पास के गांवों में अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना की खबर पाते ही दमकल विभाग और चिनामारा ओएनजीसी दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गए। लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र तक फैली इस आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है।
राहत की बात यह रही कि इस आग में किसी प्रकार कोई क्षति नहीं पहुंची है। इस घटना को लेकर एक स्थानीय निवासी बिनुद कालिता ने बताया कि यह आग फैलती ही जा रही थी। यदि दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचता, तो आस-पास के गांव इस आग की चपेट में आ जाते और इससे भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।