
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पार्टी के 22 उम्मीदवारों की घोषणा की, खुद पटियाला शहरी से लड़ेंगे चुनाव

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा प्रेस वार्ता के दौरान करते हुए बताया कि उनके 22 उम्मीदवारों में 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं। इस विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे।




बता दें की कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं। इस बार वे भाजपा के साथ गठबंधन में हैं।