गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Uttar Pradesh elections 2022: Priyanka Gandhi Vadra rolls back her ‘CM face’ comment, says comment ‘in an exaggerated way’

मैं ही चेहरा’ के बयान से पलटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कहा बार-बार पूछने से चिढ़ कर कही यह बात

Uttar Pradesh elections 2022: Priyanka Gandhi Vadra rolls back her ‘CM face’ comment, says comment ‘in an exaggerated way’
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह साफ संकेत दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बड़ा मुद्दा बन गया। लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं। उन्होंने यह बात बार-बार पूछने के वजह से चिढ़ कर कह दी थी।

बता दें की शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर यूपी चुनाव के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? प्रियंका ने एएनआई को यह बताया कि पार्टी ही फैसला करती है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और कुछ राज्यों में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं ही चेहरा हूं। वो तो मैंने थोड़ा चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार आप लोग यही सवाल कर रहे हैं। देश में और भी राजनीतिक पार्टियां है जिन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है आप उनसे भी जाकर सवाल पूछे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: