शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

Uttar Pradesh Elections 2022: BSP releases Second list of 51 candidates

बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर अपने 55 उम्मीदवारों में से 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने आज अपने दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह सूची जारी की। आपको बता दें कि दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें से मायावती ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस दौरान मायावती ने अपनी पार्टी का नारा दिया, ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’। मायावती की जारी की गई सूची में बसपा ने सहारनपुर की देवबंद सीट से चौधरी राजेंद्र सिंह, बिजनौर की नगीना से ब्रजपाल सिंह, संभल सीट से शकील अहमद कुरैशी, रामपुर से सदाकत हुसैन, अमरोहा से मोहम्‍मद नावेद अयाज और बदायूं से राजेश कुमार सिंह को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। बरेली की आंवला से लक्ष्‍मण प्रसाद लोधी और शाहजहांपुर की जलालाबाद से अनिरुद्ध सिंह यादव, तो तिलहर से नवाब फैजान अली खां पर दांव खेला है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्‍न होंगे, जिसके लिए मतदान की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को 55 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके तहत नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर की सीटों पर मतदान होंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: