
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी, 55 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगा आज नामांकन

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों पर आज अधिसूचना जारी होने वाली है। इसके साथ ही नौ जिलों की इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रकिया को ऑनलाइन भी किया गया है इस लिए प्रत्याशी सुविधा एप के जरिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है।
बता दें की दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और उम्मीदवार 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।