आईसीसी ने जारी किया टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल, 23 अक्टूबर को पहले मैच में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत टीम की भिड़ंत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी कि आईसीसी ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

भारत इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में कुल 5 मैच खेलेगा। भारतीय टीम के लिए टी-20 2022 विश्व कप का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से होगी। भारतीय टीम का दूसरा मुलाबल 27 अक्तूबर को ग्रुप ए की रनर अप टीम के साथ होगा, वहीं तीसरा मुकाबला 30 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, चौथा मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ और पांचवा एवं अंतिम मुकाबला 6 नवंबर को ग्रुप बी की विजेता टीम के साथ खेला जाएगा।

भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ रखा गया है। जबकि चार अन्य टीमें श्रीलंका, नामिबिया, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे क्वालीफायर में पहले चरण में क्वालिफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। इनमें से शीर्ष दो टीमों को सुपर 12 में खेलने का अवसर मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप का आरंभ 16 अक्तूबर से होगा एवं इसका समापन 13 नवंबर को किया जायेगा। टी20 विश्व कप में मैचों के आयोजन के लिए कुल सात वेन्युस का चयन किया गया है जो कि – एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी है। सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा। वही टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।