
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 20 जनवरी 2022
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – आश्लेषा
योग – आयुष्मान
करण- गर
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:43
🌸आने वाला व्रत व विशेष :– श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) -शुक्रवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 2:39 से 5:18 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.षा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
सुग्रीव के मैंद और द्विविद वानरों ने ब्रह्मा जी से अमृत प्राप्त किया था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 1:30 से 2:51 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
यदि मानव तन और मन दोनों से अत्यधिक चंचल हो जाता है तो अपने साथ साथ दूसरों को भी परेशान करके रखता है ।