दिल्ली यूपी बिहार में अगले 2 दिनों में बारिश के आसार, बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा चार से पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है जिस से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि हाल फिलहाल दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश व बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन राज्यों में आज और कल के लिए कोल्ड डे का अनुमान लगाया गया है। पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कुछ दिन और ठंड सताएगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 22 जनवरी से दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।