
गोवा में शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस से किया किनारा, शिव सेना एनसीपी गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना और एनसीपी ने गठबंधन का एलान कर दिया है। बता दें की महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना और एनसीपी ने अपनी सरकार बनाई है आदेश आया लगाया जा रहा था कि गोवा में भी एनसीपी शिव सेना और कांग्रेस मिलकर ही चुनाव लड़ेगी लेकिन गोवा में कांग्रेस ने इन दलों से किनारा कर लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने कांग्रेस को संयुक्त रूप से गोवा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह व्यर्थ ही रहा। उन्होंने न तो हां कहा और न ही इनकार किया। जिसके बाद अब राकांपा और शिवसेना संयुक्त रूप से गोवा चुनाव लड़ेंगे। आज गठबंधन की घोषणा के बाद शिवसेना और एनसीपी कल पहली सूची जारी कर सकती है, उसके बाद अन्य सूचियां जारी करेंगे।