शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

Three Sailor Killed, 11 reportedly injured in a blast in INS Ranvir at Mumbai Naval Dockyard

INS रणवीर में धमाका, नौसेना के 3 जवान शहीद

Three Sailor Killed, 11 reportedly injured in a blast in INS Ranvir at Naval Dockyard Mumbai
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मुंबई में युद्धपोत INS रणवीर में आज देर शाम ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। इस घटना भारतीय नौसेना के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। भारतीय नौसेना के अधिकारी ने ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था, इसी दौरान आईएनएस रणवीर में ब्लास्ट हुआ है।

आईएनएस रणवीर का इतिहास:

आईएनएस रणवीर एक युद्धपोत है और यह भारतीय नौसेना के राजपूत श्रेणी के 5 विनाशक जहाजों में से चौथा जहाज हैं। इसे अक्टूबर 1986 में नौसेना में शामिल किया गया था। आईएनएस रणवीर 30 अधिकारियों और 310 नाविकों के एक दल द्वारा संचालित किया जाता है और यह हथियारों और सेंसर से लैस है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: