

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सात अन्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें की यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन हुई है। इससे पहले चरण के आरएलडी जब उम्मीदवार घोषित किए गए, तब आरएलडी को कुल 19 सीटें दी गई थीं। अब आज आरएलडी के सात और उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में सपा संग गठबंधन में आरएलडी को कुल 26 सीटें मिली हैं।