कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के 86 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी



कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों पर बने सस्पेंस को विराम देते हुए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों कर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
मालूम हो कि पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद राज्य के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।