बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत मृतकों के परिवारों ने दी जानकारी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर लगभग पांच लोगों की मौत होने की घटना सामने आई है।
लोगों के मरने की यह जानकारी मृतकों के परिवार और सदस्यों के द्वारा दी गई है। हालांकि अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आस-पास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बताई जा रही है।
बता दें कि यह पहली बार नही है जब बिहार में जहरीली शराब से मौत होने की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल 2021 में दीपावली के एक दिन पहले भी यहां कुछ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे जिलों से मौत की खबरें सामने आने लगीं। आंकड़ों के अनुसार महज छह दिन के अंदर ही राज्य में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई बीमार है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए।