शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

बिहार में विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस में अभी से शुरू हुई खींचतान

Cong Wants To Contest 6 To 7 Seats In Bihar MLC Elections

बिहार में इसी साल होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राजद की सहयोगी कांग्रेस के साथ अभी से खींचतान शुरू हो गई है। बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मत से बिहार में होने वाले इस चुनाव के लिए अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। ऐसी संभावना है कि मार्च महीने में चुनाव कराई जा सकती है। लेकिन चुनाव को लेकर अभी से ही सभी पार्टियों में गतिविधियां तेज हो गईं हैं। सबसे ज्यादा खींचतान महागठबंधन में देखने को मिल रहा है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने एमएलसी चुनाव की 24 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने के लिए पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है। आरजेडी की ओर से नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर लेने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस संबंध में आरजेडी के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता नहीं रहे हैं। इधर आरजेडी की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सात सीट से कम पर नहीं मानने का नारा बुलंद कर लिया है। ऐसे में फिर एक बार दोनों पार्टियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: