उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को लगातार 12वां झटका लगा है। राज्य के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। मुकेश वर्मा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों की तरह अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई। सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई है।