
कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, बढ़ सकते हैं कई और प्रतिबंध

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:30 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
इस बैठक के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, आईसीयू, पीएसए संयत्र, ऑक्सीजन बेड, आईटी हस्तक्षेप, मानव संसाधन, और टीकाकर की स्थिति पर समीक्षा की जा सकती है।
वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद देश में प्रतिबंधों को और कड़े किए जा सकते हैं। संभवत: इस बैठक में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है। लेकिन अंतिम निर्णय पीएम मोदी ही ले सकेंगे।
बता दें कि राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से हालात तेजी बिगड़ रहे हैं। नाईट कर्फ्यू और अन्य तरह की रोकथाम लगाने के बावजूद भी इन राज्यों में संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं देखी जा रही है।