
जस्टिस इंदु मल्होत्रा के अध्यक्षता में होगी पंजाब पीएम सुरक्षा मामले में चूक की जांच ,सुप्रीम कोर्ट ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
हाल ही में हुई पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में गठित हुई है और यह पूरे मामले की जांच करेगी। जांच कमेटी में चंडीगढ़ डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एडीजीपी पंजाब शामिल हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोट ने पंजाब व केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियों को अपनी-अपनी जांच रोकने का आदेश दिया है।