हिमाचल प्रदेश में 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे कार्यालय, सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए हिमाचल सरकार ने प्रदेश में आज सोमवार 10 जनवरी से 24 जनवरी सुबह 6 बजे तक सरकारी दफ्तरों में फिर फाइव डे वीक की व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान दफ्तरों में 50 % तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही क्रमवार आएंगे। अधिकारी वर्ग और आपातकाल सेवा वाले 100 फीसदी कर्मचारी हाजिर रहेंगे। यह व्यवस्था सरकारी विभागों के अलावा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, स्थानीय निकाय व स्वायत्त संस्थाओं के कार्यालयों में लागू की गई है।
साथ हीं राज्य में अब शिक्षकों को भी स्कूलों में आने से मना कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने रविवार को छुट्टी के दिन बंदिशों को लेकर नए आदेश जारी कर दिए। नई बंदिशों में खेल, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों के लिए इंडोर में 50 फीसदी क्षमता के साथ अधिकतम 100 लोगों की मौजूदगी और आउटडोर में क्षमता के 50 फीसदी और अधिकतम 300 लोगों के ही इकट्ठा होने की अनुमति रहेगी।
इसके अलावा राज्य में सभी तरह के लंगर, सामूहिक किचन व धाम पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।