विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज, घोषणा पत्र और प्रत्याशी चयन पर होगी चर्चा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज शाम भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगी।
यह बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के बीच डिजिटल चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सहित 24 सदस्यीय समिति की बैठक होगी। इसमें सभी सात चरणों में पार्टी के चुनाव प्रचार और प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र के साथ पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक और बेबी रानी मौर्या भी मौजूद रहेंगी।